HomeIND-NZIND vs NZ चौथा वनडे: भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता, रोहित...

IND vs NZ चौथा वनडे: भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता, रोहित के 200 वनडे पूरे, यहां देखें लिस्ट

IND vs NZ चौथा वनडे: भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता, रोहित के 200 वनडे पूरे, यहां देखें लिस्ट
Photo Credit: Twitter

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेले जा रहे चौथे वनडे मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इस दौरान रोहित शर्मा 200 वनडे मैच खेलने वाले भारत के 14वें खिलाड़ी बने।

- Advertisement -

भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करे तो महेंद्र सिंह धोनी को इस मैच में भी आराम दिया गया है। जबकि मोहम्मद शमी के स्थान पर खलील अहमद को शामिल किया गया है। वहीं शुभमन गिल हैमिल्टन में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला मैच खेलते हुए नजर आएंगे।

भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, अंबाती रायडू, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांडया, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद

दूसरी ओर न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन में 4 बड़े बदलाव किए हैं। इन बदलावों में कॉलिन मुनरो और लॉकी फर्ग्युसन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। जबकि ईश सोढ़ी और डग ब्रेसवेल को आखिरी के दोनों वनडे मैच से बाहर कर दिया गया है। इन खिलाड़ियों की जगह कॉलिन डी ग्रेंडहोम, मैट हेनरी, जेम्स नीशम और टोड एस्ले को टीम में चुना गया है।

- Advertisement -

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग XI

केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लैथम, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, कॉलिन डी ग्रेंडहोम, मैट हेनरी, टोड एस्ले, ट्रेंट बोल्ट

रोहित बने 200 वनडे खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी

IND vs NZ चौथा वनडे: भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता, रोहित के 200 वनडे पूरे, यहां देखें लिस्ट
IND vs NZ चौथा वनडे: भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता, रोहित के 200 वनडे पूरे, यहां देखें लिस्ट

हैमिल्टन में कदम रखते ही रोहित शर्मा 200 वनडे खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। कुल मिलाकर देखें तो भारत की तरफ से 14 खिलाड़ी 200 या उससे अधिक वनडे मैच खेल चुके हैं। इस लिस्ट में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 463 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए हैं। सचिन के बाद 200 वनडे खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों में राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), एमएस धोनी (334), सौरव गांगुली (308), युवराज सिंह (301), अनुल कुंबले (269), वीरेंद्र सहवाग (241), हरभजन सिंह (234), जवागल श्रीनाथ (229), सुरेश रैना (226), कपिल देव (225) विराट कोहली (222) और रोहित शर्मा (200) का नाम शामिल हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर