HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ T20 Series: मैन ऑफ द सीरीज की रेस में...

IND vs NZ T20 Series: मैन ऑफ द सीरीज की रेस में 3 धुरंधर शामिल, नंबर 1 सबसे बड़ा दावेदार

IND vs NZ T20 Series: मैन ऑफ द सीरीज की रेस में 3 धुरंधर शामिल, नंबर 1 सबसे बड़ा दावेदार
रोहित शर्मा और केएल राहुल (Photo: BCCI)

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आज सीरीज का अंतिम और तीसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।

- Advertisement -

हालांकि सीरीज भारत पर कब्जा हो गया है, लेकिन रोहित शर्मा अपनी फुल टाइम कप्तानी का आगाज क्लीन स्वीप के साथ करना पसंद करेंगे। वहीं 0-2 से पिछड़ने के बाद न्यूज़ीलैंड सम्मान की लड़ाई लड़ते हुए दौरे की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।

मैन ऑफ द सीरीज के रेस में 3 खिलाड़ी

3. मार्टिन गप्टिल: भले ही न्यूज़ीलैंड टीम ने श्रृंखला गंवा दी है, लेकिन उनके सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने अब तक शानदार खेल दिखाया है। जयपुर में पहले टी-20 के दौरान उन्होंने 42 गेंदों में 70 रनों की पारी खेल टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया था। दूसरे मैच में उन्होंने 15 बॉल में 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप करने रोहित कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव, देखें संभावित 11

- Advertisement -

शानदार बल्लेबाजी के बावजूद मार्टिन गप्टिल टीम को जीत नहीं दिला पाए हैं। अगर ईडन गार्डन में होने वाले तीसरे मैच में वे एक और दमदार पारी खेलते हुए न्यूज़ीलैंड की जीत सुनिश्चित करते हैं, तब गप्टिल प्लेयर ऑफ द सीरीज बन सकते हैं।

2. केएल राहुल: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में लगातार तीन अर्धशतक जमाने के बाद भारत के ओपनर केएल राहुल पहले मैच में 15 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद रांची में उन्होंने 65 रन बनाते हुए एक और फिफ्टी जड़ दी। 40 की औसत से 2 मैचों में राहुल 80 रन बना चुके हैं। ऐसे में राहुल के बल्ले से एक और धमाकेदार पारी उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिला सकती है।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट का सर्वाधिक T20 रन का रिकॉर्ड भी टूटा

1. रोहित शर्मा: भारत के सलामी बल्लेबाज और टी-20 के कप्तान रोहित शर्मा को रोक पाना कीवी टीम के खिलाड़ियों के लिए बेहद कठिन साबित हो रहा है। रोहित अपने जोड़ीदार केएल राहुल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाते जा रहे हैं। इतना ही नहीं वे भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

रोहित हिटमैन 2 पारियों में 103 रन बना चुके हैं। मालूम हो कि पहले टी-20 में उनके बल्ले से 48 और दूसरे में 55 रनों की पारी निकली थी। आज एक और ताबड़तोड़ इनिंग की मदद से भारत को 3-0 से सीरीज दिलाते हुए रोहित मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम कर सकते हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर