भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम व तीसरा मुकाबला हैमिल्टन के सेडान पार्क में खेला जाएगा। ये दोनों टीमें एक-एक मैच जीत कर सीरीज में बराबरी पर हैं। गौरतलब है कि वेलिंग्टन में खेला गया पहला टी20 न्यूजीलैंड ने 80 रनों से जीता था। जबकि ऑकलैंड में 7 विकेट से दूसरा टी20 जीतकर भारत ने सीरीज में वापसी की थी।
सीरीज में खेले गए पिछले 2 मैचों में न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज टिम सिफर्ट सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। जबकि गेंदबाजों की बात करे तो ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या विकेट लेने के मामले में सबसे ऊपर हैं। चलिये जानते हैं भारत vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज कौन हो सकता है। ये रही सीरीज के टॉप 10 बल्लेबाज व गेंदबाज की लिस्ट।
भारत vs न्यूजीलैंड: टॉप 10 बल्लेबाज और गेंदबाज
टॉप 10 बल्लेबाज
भारत vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के टॉप 10 बल्लेबाजों में न्यूजीलैंड के ओपनर टिम सिफर्ट पहले स्थान पर हैं। पहले मैच में 84 रनों की बदौलत सिफर्ट 2 पारियों में 96 रन बटोर चुके हैं। वहीं मध्यक्रम बल्लेबाज रॉस टेलर 65 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जबकि 2 मैचों में 59 रन बनाने वाले शिखर धवन और महेंद्र सिंह धोनी संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर मौजूद हैं।
नंबर 5 पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन शामिल हैं जिनके बल्ले से अब तक 54 रन आए हैं। नीचे के 5 बल्लेबाजों में कॉलिन डी ग्रेंडहोम (53), रोहित शर्मा (51), कॉलिन मुनरो (46), ऋषभ पंत (44) और विजय शंकर (41) शामिल हैं।
टॉप 10 गेंदबाज
ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या टॉप 10 गेंदबाजों में 4 विकेट ले कर शीर्ष पर मौजूद हैं। वहीं टिम साऊदी, लोकि फर्ग्युसन, ईश सोढ़ी, खलील अहमद और हार्दिक पांड्या के खाते में तीन-तीन विकेट दर्ज हैं। इनके अलावा डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल 2 मैचों में केवल एक विकेट हासिल कर सके हैं।
भारत vs न्यूजीलैंड: मैन ऑफ द सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच में अगर क्रुणाल पांड्या गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल करने में सफल रहते हैं। तब मैन ऑफ द सीरीज का खिताब उनके खाते में जाना तय है। आपको याद दिला कि भारत-ऑस्ट्रेलिया पिछली टी20 सीरीज में शिखर धवन मैन ऑफ सीरीज रहे थे। पर इस बार वे थोड़ा पीछे नजर आ रहे हैं।