न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में धमाकेदार वापसी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। न्यूज़ीलैंड की धरती पर ये भारत की पहली टी20 जीत थी। इस जीत के बाद 3 मैचों की जारी टी20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।
इस मैच में ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या ने गेंद से शानदार खेल दिखाया। 3 विकेट चटकाते हुए उन्होंने न्यूज़ीलैंड को 158 के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका अदा की। जबकि रोहित की 50 रनों की पारी ने 158 के लक्ष्य को और आसान बना दिया।
अब इस सीरीज का तीसरा व निर्णायक टी20 मुकाबला रविवार को हैमिल्टन की मेजबानी में खेला जाएगा। चूंकि इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। इस लिहाज से तीसरा टी20 दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला मैच होने वाला है।
गौरतलब है कि वेलिंग्टन में हुए पहले टी20 मैच में भारत को 80 रनों की हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में रोहित शर्मा ने 3 विकेटकीपर और 3 ऑल राउंडर खिलाड़ियों को टीम में जगह दी थी। बावजूद इस हार के दूसरे टी20 में रोहित ने वही प्लेइंग XI उतारी और मैच जीत कर दिखाया।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI की बात करे तो कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ा बदलाव करते हुए नजर आ सकते हैं। आपको बता दे कि पिछले दोनों मुकाबलों में ऑल राउंडर विजय शंकर केवल बल्लेबाज की भूमिका में नजर आए हैं।
रोहित शर्मा ने विजय शंकर से एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं कराई। इसके अलावा पहले मैच में उन्होंने 27 (18) और दूसरे मैच में 14 (8) रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ वनडे सीरीज में गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाने वाले ऑल राउंडर केदार जाधव बेंच पर बैठे हुए।
ऐसे में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा बदवाल के तौर पर केदार जाधव को आजमा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तब विजय शंकर को केदार जाधव के लिए अपनी जगह खाली करनी पड़ सकती है।
तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, केदार जाधव, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद