रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की टी-20 टीम ने न्यूज़ीलैंड को 3-0 से धो दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में उन्होंने मेहमानों को 73 रनों से हराया। व्हाइट बॉल से धमाल मचाने के बाद अब टीम इंडिया का अगला मिशन टेस्ट सीरीज पर कब्जा करना होगा। चलिए फटाफट एक नजर डालते हैं भारत की टेस्ट टीम और शेड्यूल पर।
भारत की 16 सदस्यीय टीम
पहले टेस्ट के लिए अजिंक्य रहाणे को कप्तानी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फिलहाल पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है। 16 सदस्यीय इस टीम से नियमित कप्तान विराट कोहली समेत कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत को जीत दिलाने वाले रोहित शर्मा भी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है।
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम भी पहले टेस्ट के लिए घोषित टीम में शामिल नहीं है। विराट की अनुपस्थिति में टीम की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे। वहीं चेतेश्वर पुजारा उपकप्तान होंगे।
करीब 5 साल बाद जयंत यादव की वापसी
करीब 5 साल बाद भारत की टेस्ट टीम में ऑलराउंडर जयंत यादव की वापसी हो रही है। वे आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध फरवरी 2017 को पुणे में खेलते हुए नजर आए थे। जयंत यादव के अलावा मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा टेस्ट डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं।
टीम
शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, इशान्त शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
भारत vs न्यूज़ीलैंड 2021 टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। जबकि दूसरे टेस्ट की शुरुआत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 दिसंबर से होगी। दोनों टेस्ट सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे।