Search
Close this search box.

3-1 से भारत ने जीती सीरीज, अश्विन ने झटके 32 विकेट, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के विरुद्ध चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से जीती। अहमदाबाद में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट में भारत ने मेहमानों को एक पारी और 25 रन से हराया। सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से सराहा गया। वहीं 101 रनों की पारी खेलने वाले ऋषभ पंत मैन ऑफ द मैच चुने गए। टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज की सूची इस प्रकार है।

आर अश्विन ने 32 विकेट के साथ खत्म की सीरीज

3-1 से भारत ने जीती सीरीज, अश्विन ने झटके 32 विकेट, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के टॉप-10 गेंदबाज

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन ने 4 टेस्ट की 8 पारी में कुल 32 विकेट झटके। इन 8 पारियों में उन्होंने 3 फाइव विकेट हॉल किया। जहां उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन 6 विकेट पर 61 रनों का है। वहीं एक मैच में उन्होंने 207 रन खर्च कर सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए। अश्विन के अलावा इंग्लैंड के बल्लेबाज अक्षर पटेल की फिरकी के सामने भी नाचते नजर आए।

अक्षर पटेल ने 3 टेस्ट मैचों में 27 विकेट के साथ सीरीज की समाप्ति की। उन्होंने 4 बार पारी में 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया। जबकि एक बार मैच में 10 विकेट भी झटके। वे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। नंबर 3 पर इंग्लैंड के जैक लीच रहे जिनके खाते में 7 पारियों के दौरान 18 विकेट जुड़े। वहीं 8-8 विकेट जेम्स एंडरसन और मोइन अली ने लिए।

जो रूट के नाम सबसे ज्यादा रन

3-1 से भारत ने जीती सीरीज, अश्विन ने झटके 32 विकेट, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज

भले ही इंग्लैंड ने सीरीज 3-1 से गंवा दी। लेकिन इंग्लिश टीम के कप्तान जो रूट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रूट ने 4 टेस्ट की 8 पारी में 368 रन जोड़े। उनकी बेस्ट पारी 218 रनों की रही जो उन्होंने चेन्नई में पहले टेस्ट में लगाई थी। रूट के बाद दूसरे पायदान पर 345 रनों के साथ रोहित शर्मा विराजमान हैं। उनके नाम 161 रनों का शतक शामिल है।

लिस्ट में अगला नाम भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का है जिन्होंने 6 पारियों में 101 रनों के शतक के दम पर 270 रन अपने नाम किए। इसके बाद बेन स्टोक्स ने 203 रन बनाकर सूची में चौथा और आर अश्विन ने 189 रन बनाकर पांचवां स्थान हासिल किया।

पारी और 25 रन से भारत ने जीता चौथा टेस्ट

3-1 से भारत ने जीती सीरीज, अश्विन ने झटके 32 विकेट, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज
भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट एक पारी और 25 रन से जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड पहली पारी में 205 रनों पर सिमट गया था। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 365 रन बनाए और 160 रन की बढ़त अपने नाम कर ली। इसके बाद आर अश्विन और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 135 रनों पर समेट दी। इस तरह टीम ने चौथा टेस्ट पारी और 25 रन से जीतकर श्रृंखला पर 3-1 से कब्जा किया।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें