Search
Close this search box.

Day 1: अक्षर पटेल के धमाल से 205 रनों पर निपटी इंग्लैंड की पहली पारी, अश्विन को मिले 3 विकेट, देखें स्कोरकार्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन एक बार फिर अक्षर पटेल ने कमाल दिया। अक्षर पटेल के 4 विकेट की मदद से भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर खत्म कर दी। इंग्लैंड की तरफ से केवल बेन स्टोक्स और डेनियल लॉरेन्स भारतीय गेंदबाजों का मुकाबला करने में सफल रहे।

205 रन बना सका इंग्लैंड

Day 1: अक्षर पटेल के धमाल से 205 रनों पर निपटी इंग्लैंड की पहली पारी, अश्विन को मिले 3 विकेट, देखें स्कोरकार्ड
Day 1: अक्षर पटेल के धमाल से 205 रनों पर निपटी इंग्लैंड की पहली पारी, अश्विन को मिले 3 विकेट, देखें स्कोरकार्ड

चौथे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम एक बार फिर सस्ते में निपट गई। 75.5 ओवर के खेल में पूरी टीम मिलकर 205 रन बना सकी। इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉले और डोम सिबली ने पारी की शुरुआत की। पर अक्षर पटेल के आते ही दोनों सलामी बल्लेबाजी ड्रेसिंग रूम वापस लौट गए। अक्षर ने पहले सिबली (2) को बोल्ड किया फिर अपने अगले ओवर में क्रॉले (9) को चलता किया।

लगातार दो ओवर में 2 विकेट लेकर अक्षर पटेल ने इंग्लैंड का स्कोर 15 रनों पर 2 विकेट कर दिया। अब विकेट लेने की बारी जसप्रीत बुमराह की जगह खेल रहे मोहम्मद सिराज की थी। सिराज ने कप्तान जो रूट और जॉनी बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू किया। रूट ने 5 और बेयरस्टो ने 28 रन बनाए। अब मेहमान टीम 78 पर 4 विकेट खो चुकी थी।

बेन स्टोक्स और डेनियल लॉरेन्स ने संभाली पारी

इंग्लैंड की पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बेन स्टोक्स के बल्ले से निकले। उन्होंने टेस्ट जीवन की 24वीं फिफ्टी लगाई। स्टोक्स ने पहले बेयरस्टो के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। फिर ओली पोप के साथ 43 रनों की साझेदारी निभाई। स्टोक्स 55 रनों की पारी खेल वॉशिंग्टन सुंदर का शिकार हुए।

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए डेनियल लॉरेन्स ने छठे विकेट के लिए ओली पोप के साथ मिलकर 45 रन और जोड़े। उनको 46 रन के निजी के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया। इसके अलावा ओली पोप ने 29 रनों का योगदान दिया। निचले क्रम के खिलाड़ी सस्ते में आउट होते चले गए और इंग्लैंड की टीम 205 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

अक्षर पटेल ने 4 विकेट अपने नाम किए

Day 1: अक्षर पटेल के धमाल से 205 रनों पर निपटी इंग्लैंड की पहली पारी, अश्विन को मिले 3 विकेट, देखें स्कोरकार्ड
Day 1: अक्षर पटेल के धमाल से 205 रनों पर निपटी इंग्लैंड की पहली पारी, अश्विन को मिले 3 विकेट, देखें स्कोरकार्ड

अक्षर पटेल चौथे टेस्ट में भी इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हुए। उन्होंने 68 रन के बदले 4 विकेट अपने नाम किए। जबकि आर अश्विन ने 47 रन खर्च कर तीन सफलताएं हासिल की। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 और वॉशिंग्टन सुंदर ने एक विकेट झटका।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें