Search
Close this search box.

अक्षर-अश्विन की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, 112 रन बनाकर ढेर इंग्लिश टीम, अक्षर पटेल का दूसरा 5 विकेट हॉल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। जहां जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लेकिन अक्षर पटेल और आर अश्विन ने रूट के पहले बल्लेबाजी के फैसले को गलत साबित करते हुए इंग्लैंड को 112 के स्कोर पर धराशायी कर दिया। इंग्लैंड टीम की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉले ने अर्धशतक लगाया। जबकि अक्षर-अश्विन की जोड़ी ने 9 विकेट साझा किए।

इंग्लैंड पहली पारी में 112 रनों पर सिमटा

अक्षर-अश्विन की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, 112 रन बनाकर ढेर इंग्लिश टीम, अक्षर पटेल का दूसरा 5 विकेट हॉल
अक्षर-अश्विन की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, 112 रन बनाकर ढेर इंग्लिश टीम, अक्षर पटेल का दूसरा 5 विकेट हॉल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई इंग्लिश टीम पहली पारी में केवल 48.4 ओवर खेलने के बाद 112 रन बनाकर ढेर हो गई। उनके लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉले ने बनाए। अक्षर पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू दिए जाने के पहले क्रॉले ने 84 गेंदों में 10 चौकों की सहायता से 53 रनों का अर्धशतक लगाया। इसके अलावा कप्तान जो रूट 17, बेन फोक्स 12 और जोफ्रा आर्चर 11 रन बनाकर दहाई अंक पार करने में सफल रहे।

100 वां टेस्ट खेल रहे ईशान्त शर्मा ने दिया मेहमानों को पहला झटका

इंग्लैंड को पहला झटका अपना 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज ईशान्त शर्मा ने दिया। उन्होंने मैच की 15वीं गेंद पर डोमिनिक सिबली को दूसरी स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा द्वारा कैच आउट कराया। सिबली अपना खाता भी नहीं खोल सके। इस समय तक इंग्लैंड का स्कोर दो रन पर एक विकेट हो चुका था।

इंग्लैंड पहले सत्र में 81/4

ईशान्त शर्मा के विकेट गिराने की शुरुआत को आगे बढ़ाते हुए बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो को शून्य पर LBW कर मेहमानों को दूसरा झटका दिया। इसके बाद जो रूट और जैक क्रॉले ने तीसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। ये इंग्लैंड की पहली पारी की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। ये जोड़ी पचास रन पूरे कर पाती इसके पहले ही अश्विन ने जो रूट को 17 के निजी स्कोर पर ड्रेसिंग रूम लौटा दिया।

अभी चायकाल को 2 ओवर और शेष थे। मैदान पर मौजूद क्रॉले और बेन स्टोक्स ने पहले सत्र को सुरक्षित निकालने की भरपूर कोशिश की। लेकिन अक्षर पटेल की अंदर-बाहर होती गेंद पर क्रॉले उलझकर रह गए और अपना महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया। ये अक्षर का दूसरा और इंग्लैंड का चौथा विकेट था। इंग्लैंड ने पहला सत्र 81 रन पर 4 विकेट के साथ खत्म किया।

अगले 9 विकेट अक्षर-अश्विन के नाम

अक्षर-अश्विन की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, 112 रन बनाकर ढेर इंग्लिश टीम, अक्षर पटेल का दूसरा 5 विकेट हॉल
अक्षर-अश्विन की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, 112 रन बनाकर ढेर इंग्लिश टीम, अक्षर पटेल का दूसरा 5 विकेट हॉल

चाय के बाद जब इंग्लैंड की टीम लौटी तब चौथी गेंद पर अश्विन ने ओली पोप को बोल्ड कर विकटों का सिलसिला दोबारा शुरू कर दिया। पोप एक रन बना सके। मेहमान टीम के अगले खिलाड़ी भी कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम देखते-देखते ही 112 रनों पर सिमट गई। अक्षर पटेल ने दूसरे टेस्ट में दूसरा पांच विकेट हॉल किया। चेन्नई में डेब्यू टेस्ट में उन्होंने 60 रन के बदले 5 विकेट झटके थे।

अक्षर पटेल ने 21.4 ओवर में 38 रन देकर कुल 6 विकेट हासिल किए। जबकि आर अश्विन ने 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा एक विकेट ईशान्त शर्मा ने लिया।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें