INDIA vs ENGLAND DAY 3: 399 रनों के टारगेट को हासिल करने उतरे इंग्लैंड ने तीसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं। अब चौथे दिन इंग्लिश टीम को जीत के लिए 332 रन और चाहिए। वहीं दूसरी तरफ भारत को मुकाबला जीतने के लिए 9 विकेट की दरकार है। जैक क्रॉले 29 रन और नाइट वॉचमैन रेहान अहमद 9 रन बनाकर मैदान खेल रहे हैं।
इंग्लैंड की तरफ से आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज बेन डकेट रहे। डकेट ने तेजी से रन बनाते हुए 27 बॉल में 6 चौके की मदद से 28 रन जड़े। उनको आर अश्विन ने विकेटकीपर एक भरत के हाथों कैच कराया।
इंग्लैंड को 399 रन का टारगेट
पहली पारी में 143 रन की बढ़त हासिल करने वाली टीम इंडिया दूसरी पारी में 255 रन पर धराशायी हो गई। इस प्रकार भारत ने कुल 398 रनों की लीड अपने नाम की और इंग्लैंड को मुकाबला जीतने के लिए 399 रनों के लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में भारत की ओर से शुभमन गिल ने तीसरा टेस्ट शतक लगाया। गिल ने 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 147 गेंदों में 104 रन बनाए। गिल के अलावा अक्षर पटेल ने 45 और आर अश्विन ने 29 रन बनाए।
ये भी पढ़ें | NZ vs SA: केन विलियमसन ने जड़ा शतक, विराट कोहली और डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे
इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टले सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 77 रन खर्च कर 4 विकेट झटके। रेहान अहमद ने 2 सफलताएं अपने नाम किए।
बाकी मैच का हाल
इसके पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग चुनी थी। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने पहली इनिंग में 396 रन बनाए थे। जहां यशस्वी जायसवाल ने 209 रनों की डबल सेंचुरी लगाई थी। 396 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लेकर 253 रनों पर समेट दी। मेहमान टीम के लिए पहली पारी में जैक क्रॉले ने सर्वाधिक 76 रन बनाए।
143 रनों की बढ़त लिए टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए। इस बार शुभमन गिल ने पारी संभाली और 104 रनों का शतक जड़ दिया। 499 रनों का टारगेट चेज करते हुए इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। यहां से मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को 9 विकेट पर 332 रनों की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें | IND vs ENG: दूसरा टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड को 399 रन का टारगेट, भारत 255 पर ढेर, शुभमन गिल का शतक