भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच दूसरा वनडे आज यानि 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। पहला मैच जीतने के बाद मेहमान टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मैच को जीतने पर सीरीज भी जीत लेगी। इतना ही नहीं अगर भारत दूसरा वनडे जीत लेता है, तब इंग्लैंड के खिलाफ उनकी ये 100वीं जीत भी होगी।
इंग्लैंड के खिलाफ 100वां मैच जीतने उतरेगा भारत
तीन मैचों की मौजूदा वनडे सीरीज अपने नाम करने से टीम इंडिया केवल एक जीत दूर है। आज लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाला दूसरा वनडे जीतने पर भारत न केवल सीरीज जीत लेगा बल्कि तीनों प्रारूपों को मिलाकर इंग्लैंड के खिलाफ उनकी ये 100वीं जीत भी होगी। इंग्लैंड के विरुद्ध भारतीय टीम अब तक 257 इंटरनेशनल (टेस्ट, वनडे और टी20) मैच खेल चुकी है। जिसमें से उन्होंने 99 मैच जीते हैं। जबकि 103 मैचों में हार का सामना किया। इसके अलावा 2 मैच टाई, 50 मैच ड्रॉ और 3 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए।
पृथक तौर पर देखें तो इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने अब तक खेले गए 104 वनडे में से 56 में जीत दर्ज की है। जबकि 22 टी20 मैचों में से 12 मैच जीते। वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच 131 टेस्ट खेले जा चुके हैं। जिसमें से 31 मैच भारतीय टीम के नाम रहे।
इंग्लैंड से सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें
इंग्लैंड से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया ने 528 मैचों में 244 मैच जीते हैं। जबकि 182 बार हार उनको झेलनी पड़ी। इसके बाद वेस्टइंडीज का नंबर आता है, जिन्होंने 289 में से 117 मैच जीते हैं। 257 में से 99 मैच जीतकर टीम इंडिया तीसरे पायदान पर हैं। नंबर 4 पर साउथ अफ्रीकन टीम है। अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ 238 इंटरनेशनल मैचों में से 74 में जीत मिली। 223 मैचों में से 63 मैच जीतने वाली न्यूज़ीलैंड पांचवें पायदान पर है।