Search
Close this search box.

Latest ICC Rankings: वनडे रैंकिंग में बुमराह बने नंबर 1, 44 स्थान की छलांग के साथ टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार का जलवा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Latest ICC Rankings: वनडे रैंकिंग में बुमराह बने नंबर 1, 44 स्थान की छलांग के साथ टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार का जलवा
Latest ICC Rankings: वनडे रैंकिंग में बुमराह बने नंबर 1, 44 स्थान की छलांग के साथ टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार का जलवा

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग (Latest ICC ODI Rankings) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को पछाड़कर दुनिया के नंबर वन गेंदबाज का तमगा हासिल किया। बुमराह के पहले स्थान पर पहुंचने के बाद पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। अब बोल्ट दूसरे और शाहीन अफरीदी तीसरे पायदान पर फिसल गए हैं।

बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भी फायदा हुआ है। वे 4 स्थान के उछाल के साथ 23वें पायदान पर पहुंच गए हैं। गौरतलब हो कि बुमराह गेंदबाजों की टॉप-10 लिस्ट में इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं।

टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव ने लगाई 44 स्थान की छलांग

उधर भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में 44 स्थान की लंबी छलांग लगाकर पांचवें पायदान पर कब्जा कर लिया है। उनके खाते में 732 पॉइंट्स हो गए हैं। ये सूर्यकुमार के टी20 करियर की बेस्ट रैंकिंग हैं। बुमराह की तरह ही सूर्यकुमार यादव भी बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में शामिल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। पहले पायदान पर बाबर आजम का कब्जा हैं।

6 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह बने वनडे में नंबर 1

Latest ICC Rankings: वनडे रैंकिंग में बुमराह बने नंबर 1, 44 स्थान की छलांग के साथ टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार का जलवा
जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जमकर कहर बरपाया था। उन्होंने टी20 जीवन का सबसे बेहतरीन खेल दिखाते हुए 19 रन पर 6 विकेट झटके थे। नतीजतन इंग्लैंड की पूरी टीम 110 रनों पर सिमट गई और भारत ने मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। 6 विकेट लेने वाले बुमराह न केवल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए बल्कि इस प्रदर्शन के बाद वे वनडे के नंबर 1 गेंदबाज भी बन गए।

सूर्यकुमार यादव को मिला शतक लगाने का शानदार इनाम

Latest ICC Rankings: वनडे रैंकिंग में बुमराह बने नंबर 1, 44 स्थान की छलांग के साथ टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार का जलवा
सूर्यकुमार यादव

ट्रेंट ब्रिज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की शतकीय पारी को भला कौन भुला सकता है। बात तीसरे टी20 की है जब इंग्लैंड के 216 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 31 के स्कोर पर टॉप-3 विकेट गंवा दिए थे। तब सूर्यकुमार ने टी20 करियर का पहला शतक जड़ते हुए 14 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 55 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली। उन्होंने मैच को भारत के पक्ष में मोड़ने की जीतोड़ कोशिश की पर वे नाकाम रहे। भले ही मुकाबला भारत हार गया। लेकिन इस पारी के बलबूते उन्होंने आईसीसी टी20 रैंकिंग में 44 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर टॉप-5 में एंट्री कर ली।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें