IND vs BAN: अगले महीने भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली 3 मैचों की टी-20 और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। गौरतलब है कि टी-20 और टेस्ट दोनों टीमों के लिए 15 खिलाड़ियों का चुनाव किया गया है। 3 मैचों की टी-20 सीरीज से विराट कोहली ने आराम करने का निर्णय किया है। कोहली की गैरहाजिरी में रोहित शर्मा 15 सदस्यीय टी-20 टीम का नेतृत्व करेंगे। हालांकि टेस्ट सीरीज की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में ही होगी।
संजू सैमसन की 4 साल बाद वापसी
24 वर्षीय संजू सैमसन ने अपना इकलौता टी-20 मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2015 में खेला था। तब से अब तक वह अंतरराष्ट्रीय टी-20 टीम में जगह नहीं बना पाए थे। लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार दोहरा सैकड़ा जड़ने के बाद सैमसन ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। जिसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने सैमसन के नाम पर मुहर लगा दी।
शिवम दुबे टीम में नया चेहरा
संजू सैमसन के अलावा ऑलराउंडर शिवम दुबे भी भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह बना पाने में सफल रहे हैं। इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में शिवम दुबे ने गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया है। उन्हें पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है।
वहीं दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से पराजित करने वाली भारत की टेस्ट टीम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। तीसरे टेस्ट के लिए चुने गए बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम को कुलदीप यादव के फिट होने के बाद टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है।
IND vs BAN टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, शिवम दुबे, वॉशिंग्टन सुन्दर, शार्दूल ठाकुर, राहुल चाहर, खलील अहमद, युजवेन्द्र चहल, दीपक चाहर
IND vs BAN टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी