India vs Bangladesh 3rd T20: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम सात बजे से खेला जाना है। बता दें कि भारत सीरीज में 2-0 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया आज बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ करना चाहेगी। इसके उलट मेहमान टीम को इस दौरे पर पहली जीत की तलाश होगी।
टॉस की बात करे तो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतने के बाद उन्होंने पहले बैटिंग चुनी है। सूर्या ने बताया कि आज के मैच के मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI में एक बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के स्थान पर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को खेल रहे हैं। बीसीसीआई के अनुसार तेज गेंदबाज हर्षित राणा वाइरल इन्फेक्शन की वजह से हैदराबाद में होने वाले तीसरे टी20 में चयन के लिए उपलब्ध नहीं है।
तीसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI
शुरुआत के दोनों मुकाबले में भारत एक जैसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरा था। तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले के लिए अर्शदीप सिंह को आराम देकर रवि बिश्नोई को मौका दिया गया है।
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव