Search
Close this search box.

IND vs BAN: 376 रन बनाकर ऑल-आउट टीम इंडिया, अश्विन का शतक, यशस्वी-जडेजा की फिफ्टी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ चेपॉक में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 376 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई। बता दें कि पहले दिन भारत ने 6 विकेट पर 339 रन बनाए थे। दूसरे दिन कल के स्कोर में भारतीय टीम ने 4 विकेट के बदले महज 37 रन जोड़े। 86 रन पर नॉट-आउट रहने वाले रवींद्र जडेजा दूसरे दिन बिना कोई रन बनाए तस्कीन अहमद का शिकार हुए। वहीं 102 रनों पर खेल रहे आर अश्विन ने 11 रन जोड़ते हुए 113 रनों की पारी खेली। जडेजा और अश्विन के बीच सातवें विकेट के लिए 199 रनों की पार्टनरशिप देखने को मिली।

जल्दी चलता बना टॉप ऑर्डर

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद भारत का टॉप ऑर्डर सस्ते में निपट गया। कप्तान रोहित शर्मा जहां 6 रन बनाकर आउट हुए वहीं शुभमन गिल शून्य पर चलते बने। विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर हसन महमूद का शिकार हो गए। केवल 9.2 ओवर में भारत ने 34 के स्कोर पर तीनों बड़े खिलाड़ियों के विकेट खो दिए थे।

ये भी पढ़ें | IND vs BAN: आर अश्विन ने जड़ा शतक, लगाई भारत की नैया पार, जानिए शतक से जुड़ी 3 खास बातें

इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़े और भारत को 100 के करीब ले कर गए। हसन महमुद ने ऋषभ पंत को आउट कर बांग्लादेश को चौथी सफलता दिलाई। पंत ने 39 रन की इनिंग खेली। वहीं जायसवाल के बल्ले से 56 रनों का अर्धशतक निकला।

हसन महमुद का फाइव विकेट हॉल

IND vs BAN: 376 रन बनाकर ऑल-आउट टीम इंडिया, अश्विन का शतक, यशस्वी-जडेजा की फिफ्टी
पहली पारी में बांग्लादेश की गेंदबाजी

तेज गेंदबाज हसन महमूद ने फाइव विकेट हॉल किया। उन्होंने 22.2 ओवर में 83 रन देकर रोहित-विराट समेत 5 विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने भी शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट अपनी झोली में डाले। नाहिद राणा और मेहीदी हसन मिराज को एक-एक सफलता मिली।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें