भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और बड़ा मुकाम अपने नाम कर लिया है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के 314 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत को चौथे ही ओवर में शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा। धवन 10 गेंदों का सामना करने के बाद एक रन बनाकर झ्ये रिचर्डसन का शिकार बने। धवन के कुछ देर बाद ही रोहित शर्मा भी 14 रन बनाकर ड्रेसिंग रूम वापिस चल दिए। भारत के विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं रुका और अंबाती रायडू भी 2 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय पारी को थामने की कोशिश की। इस दौरान कोहली ने 27 रनों की पारी खेल कर कोहली ने एक और बड़ा मुकाम अपनी रिकॉर्ड बूक में दर्ज करवा लिया।
बतौर कप्तान विराट कोहली के 4000 रन पूरे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में 27वां रन बनाते ही रन मशीन विराट कोहली ने बतौर कप्तान 4000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 66 मैचों की 63वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया। कप्तान के तौर पर 4000 रन पूरे करने के मामले में कोहली ने भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। जबकि वे ऐसा करने वाले दुनिया के 12वें खिलाड़ी बने।
बतौर कप्तान 4000 रन पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली के अलावा महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अज हरुद्दीन और सौरव गांगुली शामिल हैं।