भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का समापन हो गया है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित तीसरा टी20 6 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए थे। जवाब में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की शानदार फिफ्टी के दम पर भारत ने लक्ष्य एक गेंद शेष रहते पूरा कर लिया। 36 गेंदों में 69 रनों की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
अक्षर पटेल को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब
टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज बने। वे तीनों मैचों भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने मोहाली में पहले मैच में 17 रन के बदले 3 विकेट लिए थे। इसके बाद नागपूर में दूसरे मैच में उनको 13 रन के बदले 2 विकेट मिले। जबकि तीसरे और अंतिम मैच में अक्षर ने 33 रन खर्च कर 3 विकेट झटके।
इस प्रकार अक्षर पटेल ने 3 मैचों में 63 रन देकर कुल 8 विकेट लिए। इस लाजवाब प्रदर्शन के लिए उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
IND vs AUS सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज
3 मैचों में 118 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के कैमरुन ग्रीन भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 2 फिफ्टी भी लगाई। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 115 रनों के साथ दूसरा स्थान अपने नाम किया। 3 मैचों में 105 रनों के साथ हार्दिक पांड्या लिस्ट में तीसरे पायदान पर रहे।
इसके बाद नंबर 4 पर मैथ्यू वेड मौजूद हैं। वेड के बल्ले से 3 मुकाबलों में 89 रन आए। तीसरे टी20 में 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल विराट कोहली ने सीरीज में 76 रन बनाए। वे लिस्ट में पांचवें पायदान पर रहे।
कैमरुन ग्रीन- 118 रन
सूर्यकुमार यादव- 115
हार्दिक पांड्या- 105
मैथ्यू वेड- 89
विराट कोहली- 76
IND vs AUS सीरीज के टॉप-5 गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज में अक्षर पटेल का दबदबा रहा। बाकी के गेंदबाज जहां महंगे साबित हो रहे थे वहीं अक्षर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट भी जमकर चटकाए। वे 3 मैचों में 63 रन और 8 विकेट के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उनका औसत 7.87 और इकोनोमी 6.30 का रहा। इसके बाद सूची में 3-3 झटकने वाले नाथन एलिस, एडम जैंपा और जोश हेजलवुड शामिल हैं।
अक्षर पटेल- 8 विकेट
नाथन एलिस- 3
एडम जैंपा- 3
जोश हेजलवुड- 3
युजवेन्द्र चहल-2