भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच भारत के पक्ष में जाता नजर आ रहा है। वर्षा से बाधित चौथे दिन के खेल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 300 के स्कोर पर समेट दिया। जिसके बाद पहली पारी (622/7) के आधार पर भारत को 322 रनों की बढ़त हासिल हुई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलो-ऑन खिलाने का फैसला लिया है।
करीब 1.5 घंटे की देरी से शुरू हुए चौथे दिन के खेल की शुरुआत कल के नाबाद बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोम्ब और पेट कमिन्स ने की। पेट कमिन्स अपने स्कोर में बिना किसी इजाफे के मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। पेट कमिन्स के अलावा पीटर हैंड्सकोम्ब (37) और नाथन लियॉन (0) भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। लेकिन जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने अंतिम विकेट के लिए 42 रन जोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 तक पहुंचा दिया। हेजलवुड 21 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने, जबकि मिचेल स्टार्क 29 रनों पर नाबाद रहे।
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने टेस्ट करियर का दूसरा 5 विकेट हॉल किया। 31.5 ओवर के दौरान कुलदीप यादव ने 6 मैडन और 99 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। जसप्रीत बुमराह को एक विकेट से संतोष करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम की जीत गेंदबाजों के अलावा इंद्रदेवता पर भी निर्भर करेगी। भारती को 4 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 3-1 से जीत हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के साथ-साथ बारिश भी निपटना होगा।