24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा शुरू हो रहा है। इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टी20 और पांच एक दिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे। जाहिर है विश्व कप 2019 के पहले ये भारत की आखिरी टी20 और एक दिवसीय शृंखला होगी।
ऑस्ट्रेलिया के आगामी भारत दौरे का सम्पूर्ण मैच कार्यक्रम यहां देखें
इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 2017 में भारत का दौरा किया था। ऑस्ट्रेलिया के इस भारत दौरे पर पांच एक दिवसीय और तीन टी20 मैचों की शृंखला खेली गयी थी। पांच मैचों की एक दिवसीय शृंखला भारत ने 4-1 से जीती थी।
टी20 शृंखला का नतीजा (Australia tour of India 2017)
ऑस्ट्रेलिया के पिछले (2017) भारत दौरे पर खेली गयी तीन मैचों की टी20 शृंखला 1-1 से बराबर पर खत्म हुई थी। रांची में आयोजित पहला टी20 मुकाबला भारत ने 9 विकेट से जीता था। बारिश से प्रभावित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 18.4 ओवर में 118/8 का स्कोर खड़ा किया था। डकवर्थ-लूइस नियम के तहत भारत को 6 ओवर में 48 रनों का लक्ष्य दिया गया, जिसे भारत ने 5.3 ओवर में एक विकेट गंवा कर हासिल कर लिया था।
वहीं गुवाहाटी में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टी20 8 विकेट से अपने नाम किया। जबकि हैदराबाद में तीसरा टी20 बारिश के कारण रद्द कर देना पड़ा। पहले टी20 में कुलदीप यादव और दूसरे टी20 मैच में जैसन बेहरेनडोर्फ मैन ऑफ द मैच रहे थे।
टॉप 5 बल्लेबाज
2017 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर ऑल राउंडर मोइसिस हेनरिक्स सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 2 पारियों में 70 रन बनाए थे। जबकि ऑस्ट्रेलिया के ही ट्रेवीस हैड 57 रन बनाकर दूसरे स्थान पर थे। तीसरे स्थान पर 50 रन बनाने वाले एरोन फिंच शामिल थे। वहीं केदार जाधव (27) और हार्दिक पांड्या (25) क्रमशः चौथे और पांचवे पायदान पर मौजूद थे।
IND vs AUS 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे और टी20 टीम घोषित, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
टॉप 5 गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे के टॉप 5 गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जैसन बेहरेनडोर्फ ने सबसे अधिक विकेट झटके थे। बेहरेनडोर्फ ने 2 पारियों में 4 विकेट अपने नाम किए थे। दूसरे स्थान पर जसप्रीत बुमराह 3 विकेट के साथ मौजूद थे। जबकि एडम जम्पा, भुवनेश्वर कुमार और नाथन कुलटर-नाइल ने दो-दो विकेट प्राप्त किए थे।