ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के विदेशी दौरे पर शानदार खेल दिखाने के बाद अब टीम इंडिया अपने घर पर टी20 और वनडे शृंखला खेलेगा। जहां विश्व कप 2019 के पहले भारत को पांच वनडे खेलने का आखिरी मौका मिलेगा।
जी हां ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 24 फरवरी से शुरू हो रहा है, जहां 2 टी20 और 5 वनडे मैच आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान वनडे शृंखला 2 मार्च से हैदराबाद में शुरू होगी। इसके पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया आखिरी बार 2018/19 में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भिड़े थे।
भारत के इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 टी20, 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की शृंखला खेली गयी थी। जहां टी20 शृंखला 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी। जबकि 4 टेस्ट मैचों की शृंखला में भारत 2-1 से विजयी रहा था। वहीं वनडे शृंखला भी 2-1 से भारत ने अपने नाम किया था। वनडे शृंखला में 193 रन (3 मैच) बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया था।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हमें भारतीय ओपनिंग जोड़ी से उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिल सकी है। खास तौर पर शिखर धवन का बल्ला रनों के लिए तरसता नजर आया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे शृंखला में धवन ने क्रमशः 0 (1), 32 (28) और 23 (46) रन बनाए थे। अब एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया और भारत आमने-सामने होने जा रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू शृंखला में टीम प्रबंधन धवन की जगह अजिंक्य रहाणे को बतौर ओपनर आजमा सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड
2017 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर 5 वनडे और 3 टी20 मैचों का आयोजन किया गया था। इस दौरे पर शिखर धवन व्यक्तिगत कारणों से भारतीय वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे। तब अजिंक्य रहाणे को रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करने का जिम्मा सौंपा गया था।
रहाणे ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए अपने आप को बेहतरीन ओपनर साबित किया। इस दौरान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से क्रमशः 5, 55, 70, 53 और 61 रन आए थे। इतना ही नहीं उन्होंने 2015 और 2016 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी खूब रन बनाए थे। रहाणे की पिछली 10 वनडे पारियों पर गौर करे तो हम देखेंगे कि उन्होंने (नवीनतम) 61, 53, 70, 55, 5, 2, 50, 89, 44 और 28 (नाबाद) रनों की पारी खेली है।
90 मैचों और 87 पारियों के अपने वनडे करियर में अजिंक्य रहाणे 35.26 के औसत से 2962 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 24 अर्धशतक सहित 111 रनों की सर्वोच्च पारी निकली है।