HomeIndia vs AustraliaIND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा...

IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा भारत, देखें रोचक आंकड़े

IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट रिकॉर्ड पर एक नजर।

ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) चौथा मैच खेलने के लिए मेलबर्न (Melbourne Cricket Ground) का रुख करेंगे। चौथा टेस्ट यानि बॉक्सिंग-डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। तीन मैच के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। ऐसे में सीरीज जीतने के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी चौथा टेस्ट बेहद अहम हो गया है।

- Advertisement -

मेलबर्न में किसका पलड़ा भारी

आंकड़ों की बात करें मेलबर्न में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। इस मैदान पर ज्यादातर मैचों में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है। एमसीजी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में 14 मुकाबले हुए हैं। जिसमें से भारत केवल चार मैच जीतने में सफल रहा। 8 टेस्ट मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जीते। शेष दो मुकाबले ड्रॉ के साथ खत्म हुए। इस हिसाब से भारत का सक्सेस रेट 29 फीसदी रहा। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने 57 प्रतिशत मैच जीते।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध आखिरी टेस्ट चार साल पहले साल 2020 में खेला था। उस मैच को अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने 8 विकेट से जीता था। इतना ही नहीं 2020 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज भी भारतीय टीम ने 2-1 से जीती थी।

एमसीजी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पिछले पांच टेस्ट मैचों के परिणामों पर नजर डाले तो मुकाबला फिफ्टी-फिफ्टी रहा है। इस स्टेडियम में आखिरी 5 मैचों के दौरान भारतीय टीम ने दो और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी दो टेस्ट जीते। जबकि 2014 में आयोजित एक टेस्ट ड्रॉ रहा।

- Advertisement -

भारत के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका

मेलबर्न में पिछले दोनों टेस्ट मैच टीम इंडिया के नाम रहे। 2020 में जीत हासिल करने के पहले यहां भारत ने 2018 के दौरे पर कंगारू टीम को हराया था। उस समय विराट कोहली अगुवाई में भारत ने 137 रनों से जीत हासिल की थी। लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद 2024 में टीम इंडिया के पास मेलबर्न में लगातार तीन टेस्ट मैच जीतने का शानदार अवसर होगा।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर