भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन के द गाबा में चल रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शतक जड़ दिया है। टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 42 ओवर के खेल में तीन विकेट पर 234 रन बना लिए हैं। हेड 103 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे स्टीव स्मिथ भी फॉर्म में लौट चुके हैं। स्मिथ ने 6 चौके की मदद से 149 बॉल में 65 रन बना लिए हैं।
ट्रेविस हेड का बैक-टू-बैक शतक
ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर ट्रेविस हेड 118 गेंदों में 13 चौके की मदद से 103 रन बनाकर क्रिज़ पर डटे हुए हैं। यह उनका लगातार दूसरा शतक है। इसके पहले हेड ने एडिलेड ओवल में दूसरे टेस्ट में शतक जमाया था। पिंक बॉल से खेले गए उस मैच हेड ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए 141 गेंदों में 140 रन बनाए थे। जहां उनके बल्ले से 17 चौके और 4 छक्के निकले थे।
हेड के बल्ले से 140 रनों का यह शतक मैच जिताऊ पारी साबित हुई थी। इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 157 रनों की बढ़त हासिल टीम इंडिया को बैक-फुट पर धकेल दिया था। इस मैच की बात करें तो एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 75 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन आज एक बार फिर हेड ने शतकीय कारनामा दोहराते हुए टीम को संकट से निकाल दिया है।
भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड का तगड़ा रिकॉर्ड
ट्रेविस हेड को भारतीय टीम अच्छी-खासी रास आती है। इसी का नतीजा है कि भारत के खिलाफ उनके बल्ले से रन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हेड के टेस्ट करियर का यह नौवां शतक है। जिसमें से तीन शतक उन्होंने भारत के विरुद्ध बनाए हैं। ये तीनों शतक पिछली 6 पारी में आए हैं।
भारत के साथ खेलते हुए ट्रेविस हेड ने 13 टेस्ट की 22 पारियों में 50 से ज्यादा की औसत से एक हजार से ज्यादा रन बना लिए हैं। उनके नाम तीन शतक के अलावा चार फिफ्टी भी दर्ज है।
हेड और स्मिथ के बीच 159 की साझेदारी
ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच चौथे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी हो गई है। दोनों खिलाड़ी करीब 37 ओवर से भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। अब तक सीरीज में रन बनाने को तरस रहे स्मिथ ने भी लय पकड़ ली है। उन्होंने टेस्ट करियर का 32वां अर्धशतक किया। वह 65 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं ट्रेविस हेड के बल्ले से 103 रन निकल चुके हैं। वह इस पारी को बड़े शतक में तब्दील करने के कोशिश में होंगे।