भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इतिहास रच दिया है। बुमराह ने न केवल ट्रेविस हेड के रूप में भारत को मैच का सबसे बड़ा विकेट दिलाया बल्कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के खास रिकॉर्ड में नंबर वन का स्थान भी हासिल कर लिया।
WTC में बड़े रिकॉर्ड में बुमराह नंबर वन
जसप्रीत बुमराह ने जैसे ही 152 रन बनाकर खेल रहे ट्रेविस हेड का विकेट चटकाया, उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बना दिया। बतौर तेज गेंदबाज WTC में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल करने के मामले में टीम इंडिया के दमदार गेंदबाज बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स की बराबरी कर ली है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान 33 टेस्ट की 62 पारियों में जसप्रीत बुमराह ने 9वीं बार पंजा खोला। वहीं दूसरी तरफ पैट कमिन्स ने भी 45 टेस्ट की 82 इनिंग में 9 बार फाइव विकेट हॉल किया है। अब इस मामले में दोनों गेंदबाज संयुक्त रूप से नंबर-1 बन गए हैं। इसके बाद साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का नंबर आता है, जिनके नाम पर WTC में 7 फाइव विकेट हॉल दर्ज हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में आगे ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और न्यूजीलैंड के टिम साउदी का नाम आता है। दोनों गेंदबाजों ने 6-6 बार एक इनिंग में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
WTC में सबसे ज्यादा एक पारी में पांच विकेट (तेज गेंदबाज)
जसप्रीत बुमराह- 9
पैट कमिन्स- 9
कगिसो रबाडा- 7
जोश हेजलवुड- 6
टिम साउदी- 6
जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर की बात करें तो 43 टेस्ट की 82 पारियों में उनके 190 विकेट हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 बार एक पारी में पांच विकेट लिए है। वह सबसे ज्यादा फाइव विकेट हासिल करने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज हैं। इस मामले में 23 बार पांच विकेट लेने वाले कपिल देव टॉप पर हैं।