हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3RD T20) के बीच तीसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी का चुनाव करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। गौरतलब हो कि ये सीरीज का निर्णायक मुकाबला है, जिसे जीतने वाले टीम सीरीज भी अपने लिख लेगी। वहीं हारने वाली टीम को खाली हाथ रहना पड़ेगा।
भारतीय टीम में एक बदलाव
टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम एक बदलाव के साथ खेल रही है। पिछले मैच में शामिल किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इस मैच में जगह नहीं मिली है। रोहित ने कहा कि दूसरा टी20 के महज 8 ओवर का था, इसलिए उस मैच में हमें केवल चार गेंदबाजों की जरूरत थी। दुर्भाग्यवश उस मैच में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को बेंच पर बैठना पड़ा था। लेकिन 20 ओवर के आज के मुकाबले के लिए पंत की जगह भुवी ने वापसी कर ली है।
IND vs AUS 3RD T20, भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल