IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच रांची में 8 मार्च को खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारत शुरू के दोनों मैचों में विजयी होकर जारी सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुका है।
हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। जबकि नागपुर में विजय शंकर ने अंतिम ओवर की पहली 3 गेंदों में 2 विकेट झटक कर ऑस्ट्रेलिया के मुंह से जीत छिनी थी। इस तरह भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 रनों से अविश्वसनीय जीत दर्ज की थी।
इतना ही नहीं विजय शंकर ने बल्लेबाजी में भी बड़े हाथ दिखाते हुए 41 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का की मदद से 46 रनों की पारी खेली थी। शतकवीर विराट कोहली (116) ने विजय शंकर (46) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की थी और भारत का स्कोर 250 तक पहुंचाया था।
इस ऑल राउंड प्रदर्शन के बावजूद विजय शंकर को तीसरे वनडे से बाहर बैठना पड़ सकता है। गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार आने वाले तीनों मैचों में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। पिछले मैचों में साधारण गेंदबाजी प्रदर्शन के चलते विजय शंकर को भुवनेश्वर कुमार के लिए तीसरे गेंदबाज की जगह खाली करनी पड़ सकती है। अगर विजय शंकर को रांची में खेलने का मौका मिलता है तब मोहम्मद शमी को बाहर होना पड़ सकता है।
तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह