HomeAustralia in India 2019IND vs AUS 3rd ODI: टॉस जीतकर भारत का पहले गेंदबाजी का...

IND vs AUS 3rd ODI: टॉस जीतकर भारत का पहले गेंदबाजी का फैसला, भारतीय खिलाड़ियों ने किया नेक काम

IND vs AUS 3rd ODI
Photo Source: BCCI

IND vs AUS 3rd ODI: महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान एक अलग ही वाकया देखने को मिला। टॉस के दौरान कप्तान विराट कोहली आर्मी कैप पहने हुए नजर आए। इसके पहले महेंद्र सिंह धोनी ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को ये आर्मी कैप सौंपी।

- Advertisement -

टॉस जीतने के बाद विराट कोहली ने गेंदबाजी का चुनाव करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी कराने का फैसला लिया। आगे कोहली ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इसके अलावा कोहली ने बताया कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इस मैच की पूरी फीस नेशनल डिफेंस फंड को दान करेंगे। साथ ही कोहली ने भारत के सभी लोगो से शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ खड़े रहने और अन्य मदद की गुजारिश भी की।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करे तो रोहित-धवन की असफल ओपनिंग जोड़ी के बावजूद इस मैच से एक बार फिर लोकेश राहुल को बाहर रखा गया है। वहीं शेष तीनों मैचों के लिए टीम में शामिल किए गए स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इस दौरे पर अपने पहले मैच के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

- Advertisement -

भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, विजय शंकर, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव किया गया है। इस बदलाव के तहत नाथन कुल्टर-नाइल की जगह पर झ्ये रिचर्डसन आए हैं। कुल्टर-नाइल अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश वापिस लौट चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

एरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, एलेक्स केरे, पेट कमिन्स, झ्ये रिचर्डसन, नाथन लियॉन,एडम जम्पा

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर