IND vs AUS 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 1-0 से आगे है। विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आखिरी गेंद पर 3 विकेट से हराया था।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। दूसरी ओर पहले टी20 मैच में हार के बाद भारतीय टीम में 3 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इन बदलावों के तहत रोहित शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाते हुए शिखर धवन को वापिस टीम में शामिल कर लिया गया है।
वहीं अन्य बदलावों के तौर पर तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह सिद्धार्थ कौल और मयंक मारकंडे के स्थान पर ऑल राउंडर विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में उमेश यादव ने 4 ओवर में 35 रन लूटाए थे और उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ था। जबकि मयंक मारकंडे भी 4 ओवर में 31 रन देने के बाद बिना विकेट के खाली हाथ लौटे थे।
दूसरी तरफ इस मैच से बाहर बैठने वाले ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा विशखापत्तनम में केवल 5 रन बनाकर आउट गए थे। जिसके बाद बाएं हाथ बल्लेबाज शिखर धवन की रोहित शर्मा के स्थान पर वापसी हुई है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
भारत की प्लेइंग XI
शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, सिद्धार्थ कौल, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
एरोन फिंच, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकोम्ब, एशटन टर्नर, नाथन कुल्टर-नाइल, पेट कमिन्स, झ्ये रिचर्डसन, एडम जम्पा, जैसन बहरेंडोर्फ