बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य रखा है। इसके पहले टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट खो कर 190 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए।
कोहली ने जड़ा 20वां अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद भारतीय टीम के लिए लोकेश राहुल और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 61 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। 61 के स्कोर पर लोकेश राहुल 26 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हो गए।
जबकि शिखर धवन 24 गेंदों में 14 रन बनाकर जसन बेहरेंडोर्फ का शिकार बने। इस तरह भारत ने 70 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। इसके बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत भी 1 रन बनाकर शिखर धवन के पीछे चल दिए।
लेकिन कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने मिलकर ने चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी कर भारत को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। 100 रनों की साझेदारी पूरी होते ही धोनी 23 गेंदों 40 रन बनाकर आउट हो गए। इधर रन मशीन विराट कोहली ने अपना 20वां अर्धशतक जड़ते हुए 72 रन बनाए। 72 रनों की इस पारी के दौरान कोहली ने 2 चौके और 6 छक्के लगाए।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जैसन बेहरेंडोर्फ, नाथन कुल्टर-नाइल, पैट कमिन्स और डार्सी शॉर्ट ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। जबकि झ्ये रिचर्डसन और एडम जम्पा को एक भी सफलता नहीं मिली।