भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। दूसरे दिन के खेल के दौरान भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बड़ा कमाल कर दिया। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेट के पीछे उस्मान ख्वाजा का कैच लपकते ही पंत ने टेस्ट क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है।
उस्मान ख्वाजा का कैच पकड़ते ही बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने टेस्ट में 150 शिकार पूरे कर लिए हैं। वह 150 या उससे शिकार करने वाले भारत के तीसरे विकेटकीपर बने। उन्होंने 41 टेस्ट की 80 पारियों में 150वां शिकार किया। इस दौरान पंत ने 135 कैच पकड़ने के अलावा और 15 स्टम्पिंग भी की।
टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर एमएस धोनी हैं। धोनी ने 90 टेस्ट की 166 पारियों में 294 डिसमिसल किए हैं। जिसमें 256 कैच और 38 स्टम्पिंग शामिल है। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद सैयद किरमानी के खाते में विकेटकीपर के तौर पर 198 शिकार हैं। उन्होंने 160 कैच के साथ 38 बार विरोधी खिलाड़ियों को स्टम्प आउट किया है।
बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा टेस्ट शिकार (भारत के लिए)
एमएस धोनी- 294
सैयद किरमानी- 198
ऋषभ पंत- 150
किरण मोरे- 130
नयन मोंगिया- 107
बता दें कि ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले भारत के नंबर-1 विकेटकीपर हैं। उन्होंने 10 टेस्ट की 19 इनिंग में 39 शिकार किए हैं। ऑस्ट्रेलिया में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा शिकार करने वाले भारतीयों में पंत के बाद महेंद्र सिंह धोनी (35) और फिर सैयद किरमानी (27) का नाम आता है।