टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक और बड़ा कीर्तिमान बना दिया है। तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 445 के स्कोर पर समेट दिया। भारतीय टीम की तरफ से बुमराह ने 28 ओवर में 76 रन देकर 6 विकेट निकाले। मिचेल स्टार्क के रूप में उन्होंने अपना छठवां शिकार किया।
छठवें विकेट के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 10 टेस्ट की 19 पारियों में 17.82 की औसत से 50 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने तीन पर एक पारी में 5 विकेट झटके। 33 रन पर 6 विकेट ऑस्ट्रेलिया में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में 50 विकेट चटकाने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले यह कारनामा दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने किया था। कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट की 21 पारियों में करीब 24 की औसत से 51 विकेट लिए हैं। उन्होंने 5 फाइव विकेट हॉल भी किए। अब बुमराह उनसे केवल दो शिकार दूर हैं।
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने 49 विकेट लिए। इसके बाद 40 विकेट लेने वाले ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन चौथे नंबर पर मौजूद हैं। इस लिस्ट में पांचवें गेंदबाज बिशन सिंह बेदी हैं, जिनके नाम पर 35 विकेट हैं।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
कपिल देव- 51
जसप्रीत बुमराह- 50
अनिल कुंबले- 49
आर अश्विन- 40
बिशन सिंह बेदी-35