HomeAustralia in India 2019IND vs AUS: भारत से हिसाब चुकता करने इस दिन वापिस लौटेगा...

IND vs AUS: भारत से हिसाब चुकता करने इस दिन वापिस लौटेगा ऑस्ट्रेलिया, देखें पूरा कार्यक्रम

IND vs AUS 2019 schedule
Photo Source: Twitter

IND vs AUS 2019 schedule

- Advertisement -

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में मिली हार के साथ ही भारत का न्यूजीलैंड दौरा भी समाप्त हो गया। आपको बता दे कि इस दौरे पर 5 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन किया गया था। पांच मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 4-1 से अपने नाम की थी। जबकि तीन मैचों की टी20 सीरीज भारत को 1-2 से गंवानी पड़ी।

वर्ल्ड कप 2019 के पहले अब भारत के सभी विदेशी दौरे समाप्त हो चुके हैं। अब ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा करेगा। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (2019) 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के इस भारत दौरे पर 2 टी20 और 5 वनडे मैच खेले जाएंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया इसके पहले नवम्बर 2018 में आमने-सामने हुए थे, जहां इन दोनों टीमों के बीच 3 टी20, 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गयी थी। भारत के इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी खत्म हुई थी। इस सीरीज का दूसरा टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया था। जबकि 4 मैचों की टेस्ट सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की। चौथा टेस्ट खराब मौसम की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका था। वहीं 3 वनडे मैचों की सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा जमाया था।

- Advertisement -

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2019 के पहले आखिरी बार आमने-सामने होंगे। बेशक इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के पास भारत से मिली करारी हार का हिसाब चुकता करने का शानदार मौका होगा। इसके अलावा वर्ल्ड कप 2019 की तैयारियों को लेकर भी ये सीरीज बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है। आइए एक नजर डालते हैं भारत vs ऑस्ट्रेलिया मैच कार्यक्रम पर।

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2019

भारत vs ऑस्ट्रेलिया मैच कार्यक्रम (IND vs AUS 2019 schedule)

IND vs AUS 2019 schedule
IND vs AUS 2019 schedule

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2 मैचों की टी20 सीरीज के साथ विशाखापत्तनम में 24 फरवरी से शुरू होगा। इस दौरान दूसरा टी20 मुकाबला 27 फरवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

2 मैचों की टी20 सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया 5 वनडे मैचों की सीरीज में दो-दो हाथ करेंगे। वनडे सीरीज का पहला मैच 2 मार्च को हैदराबाद, दूसरा मैच 5 मार्च को नागपूर, तीसरा मैच 8 मार्च को रांची, चौथा मैच 10 मार्च को मोहाली और पांचवा मैच 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा। टी20 सीरीज के सभी मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे। वहीं वनडे सीरीज के दौरान खेले जाने वाले सभी मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएंगे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर