ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 2 टी20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। वनडे और टी20 दोनों ही प्रारूपों के लिए विराट कोहली की कप्तानी में 15-15 खिलाड़ियों को चुना गया है।
आपको बता दे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया 24 फरवरी से 13 मार्च तक दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज में शिरकत करेंगे। इस दौरान वनडे सीरीज का पहला मैच 2 मार्च को हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा।
भारत की 15 सदस्यीय टी20 टीम
न्यूजीलैंड दौरे पर आखिरी 2 वनडे और पूरी टी20 सीरीज में आराम करने के बाद रनमशीन विराट कोहली दोबारा कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। जबकि एक टीवी शो के कारण उठे विवाद में पड़ने के बाद न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए लोकेश राहुल की टी20 टीम में वापसी हो गई है।
इसके अलावा कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार को टी20 सीरीज में आराम दिया गया है। इन दोनों धुरंधरों के स्थान पर क्रमशः उमेश यादव और मुंबई इंडियंस के लेग स्पिन गेंदबाज मयंक मारकंडे को जगह दी गयी है। जबकि न्यूजीलैंड दौरे पर शामिल खलील अहमद को खराब प्रदर्शन के चलते बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। खलील अहमद की जगह सिद्धार्थ कौल को शामिल किया गया है।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मारकंडे
भारत की 15 सदस्यीय वनडे टीम
ऑस्ट्रेलिया (2018) के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड दौरे पर आराम करने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी वापसी करते हुए नजर आएंगे। बुमराह ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2018 नवम्बर में अपने ही घर पर खेला था।
जबकि न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार खेल के दम पर ऑल राउंडर विजय शंकर भी भारत की 15 सदस्यीय वनडे और टी20 टीम में जगह बना पाने में सफल रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पहले 2 वनडे मैचों में आराम दिया गया है। तब तक पहले 2 मैचों में उनकी जगह सिद्धार्थ कौल संभालेंगे। भुवनेश्वर कुमार विश्व कप 2019 के पहले आखिरी 3 वनडे मुकाबलों में खेलते हुए नजर आएंगे।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल (पहले 2 वनडे), लोकेश राहुल, भुवनेश्वर कुमार (आखिरी 3 वनडे)