ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज से भारत के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोट के चलते बाहर हो गए हैं। पांड्या को पीठ के निचले हिस्से में अकड़न की शिकायत बताई जा रही है। बीसीसीआई ने गुरुवार (21 फरवरी) को इस बात की जानकारी दी।
हार्दिक पांड्या की जगह ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुन लिया गया है। जबकि दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए फिलहाल किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
भारत vs ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2019): देखें भारत की वनडे और टी20 टीम
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हो गए थे। तब उन्हें स्ट्रेचर की मदद से मैदान के बाहर ले जाया गया था। चोट से वापसी करने के बाद पांड्या को एक टीवी शो के दौरान महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद प्रतिबंध झेलना पड़ा था।
रवींद्र जडेजा की बात करे तो उन्हें पूरे न्यूजीलैंड दौरे पर बेंच पर बैठना पड़ा था। जडेजा ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जनवरी 2019 को खेला था। इस मैच में जडेजा ने 9 ओवर किए थे जहां 53 रन खर्च करने के बाद उन्हें कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी थी। उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया था।
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2019 (Australia tour of India 2019) पूरा कार्यक्रम
भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 24 फरवरी से शुरू हो रही है। जबकि पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 मार्च को हैदराबाद में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का अंत 13 मार्च को दिल्ली में होगा।