ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का आगाज 24 फरवरी से विशाखापत्तनम में होने जा रहा है। इसके पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवम्बर 2018 में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। जहां ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी।
अब भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर 2 मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगे। इस बार बस फर्क इतना है कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ये सीरीज भारत में खेली जाने वाली है। चलिए अब बात करते हैं उन 11 भारतीय खिलाड़ियों (संभावित प्लेइंग XI) की जिन्हें 24 फरवरी को विशाखापत्तनम में खेले जाने पहले टी20 मुकाबले में खेलने का मौका मिल सकता है।
ओपनिंग जोड़ी
भारत vs ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 में रोहित शर्मा और शिखर धवन का ओपन करना लगभग तय है। बेशक लोकेश राहुल भारत की 14 सदस्यीय टी20 टीम में शामिल हैं, लेकिन बतौर ओपनर उन्हें मौका मिलने की उम्मीद न के बराबर है।
मध्यक्रम बल्लेबाजी
वैसे तो नंबर 3 पर विराट कोहली का स्थान पक्का है। पर हमने पिछले कुछ टी20 मुकाबलों में कोहली को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा है। अगर ऐसा होता है तब कोहली ऋषभ पंत को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं। जबकि नंबर 5 पर महेंद्र सिंह धोनी और नंबर 6 पर दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
हार्दिक पांड्या की गैर-मौजूदगी में विजय शंकर और क्रुणाल पांड्या ऑल राउंडर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजी की बात करे तो भुवनेश्वर कुमार को आराम देने के बाद जसप्रीत बुमराह मुख्य गेंदबाज के रूप में अकेले विकल्प बचते हैं। बुमराह के अलावा सिद्धार्थ कौल भारत के दूसरे तेज गेंदबाज हो सकते हैं। तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में ऑल राउंडर विजय शंकर को आजमाया जा सकता है। जबकि युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या भारत का स्पिन विभाग संभालते हुए दिखाई पड़ सकते हैं।
इस स्थिति में तेज गेंदबाज उमेश यादव, लेग स्पिनर मयंक मारकंडे और ओपनर लोकेश राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 से बाहर बैठना पड़ सकता है।
IND vs AUS भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (IND vs AUS 1st T20 playing XI)
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, क्रुणाल पांड्या, सिद्धार्थ कौल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह