24 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज विशाखापत्तनम में होने जा रहा है। इसके पहले ये दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 3 मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने हुई थी। ये सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। इस सीरीज का पहला टी-20 ऑस्ट्रेलिया ने और तीसरा व आखिरी मैच भारत ने जीता था। वहीं दूसरा टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।
आमने-सामने का रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी तक कुल 18 टी20 मुकाबलों में आमने-सामने हुए हैं। जहां भारत ने 11 मैच जीते और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं एक मैच का नतीजा नहीं निकला। इस दौरान 18 में से 5 मुकाबले भारत में खेले गए, जिसमें से 4 भारत ने और एक मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता।
टीम इंडिया की बात करें तो भारतीय कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे (आखिरी 2 मैच) और टी20 सीरीज में आराम फरमाने के बाद वापसी करते हुए नजर आने वाले हैं। इसके पहले विराट कोहली आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी (नवम्बर 2018) में खेलते हुए नजर आए थे।
विराट कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह भी टी20 क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह भारत के मुख्य तेज गेंदबाज होंगे।
गौरतलब है कि ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह टी20 टीम में किसी भी खिलाड़ी को रिप्लेस नहीं किया गया है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह के साथ विजय शंकर तेज गेंदबाज का जिम्मा संभाल सकते हैं।
इसके अलावा कुलदीप यादव के स्थान पर टीम में शामिल लेग स्पिन गेंदबाज मयंक मारकंडे को अपने पहले टी20 मैच के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। इस स्थिति में भारतीय स्पिन गेंदबाजी का विभाग युजवेंद्र चहल और ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या संभाल सकते हैं।
भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, क्रुणाल पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मारकंडे
ऑस्ट्रेलियाई टीम
एरोन फिंच (कप्तान), पेट कमिन्स, एलेक्स केरी, जैसन बहरेंडोर्फ, नाथन कुल्टर-नाइल, पीटर हैंड्सकोम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियॉन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झ्ये रिचर्डसन, मार्कस स्टोयनिस, एशटन टर्नर, एडम जम्पा, डार्सी शॉर्ट