भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 127 रनों का लक्ष्य रखा है। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 126 रन बनाए।
भारत की बल्लेबाजी
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने की। एक और जहां रोहित शर्मा केवल 5 रन बनाकर चलते बने वहीं दूसरी ओर लोकेश राहुल ने टी20 करियर का पांचवा अर्धशतक पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और एक छक्का लगाया।
लोकेश राहुल के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 17 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली। इस दौरान कोहली ने 12 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 500 टी20 रन भी पूरे किए। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे महेंद्र सिंह धोनी ने 37 गेंदों में 29 रनों का योगदान देते हुए भारत का स्कोर 120 के पार पहुंचाने में मदद की।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर-नाइल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि जैसन बेहरेनडोर्फ, पैट कमिन्स और एडम जम्पा को एक-एक विकेट हासिल हुआ।