विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी20 मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो नाथन कुल्टर-नाइल रहे जिन्होंने 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
भारत के 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 5 के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान पहले मार्कस स्टोयनिस 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। जबकि कप्तान एरोन फिंच पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले डग आउट वापिस लौट गए।
तब नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने अपना दमखम दिखाते हुए ओपनर बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़ दिए। 84 रनों की इस अर्धशतकीय साझेदारी के दौरान मैक्सवेल ने अपने टी20 जीवन का छठवां अर्धशतक जड़ा। युजवेंद्र चहल का शिकार होने के पहले मैक्सवेल ने 43 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए।
जबकि डार्सी शॉर्ट 37 गेंदों में 37 रन बनाने के बाद रन आउट हो गए। इस समय तक 102 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम आउट हो चुकी थी। हालांकि इस समय तक ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 28 गेंदों में केवल 26 रन बनाने थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पीटर हैंड्सकोम्ब और नाथन कुल्टर-नाइल के विकेट भी जल्दी-जल्दी गंवा दिए। लेकिन पैट कमिन्स (7) और झ्ये रिचर्डसन (7) ने अंत में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से जीत दिला दी।
भारत की ओर से कुल 5 गेंदबाजों को आजमाया गया। जहां तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 16 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। बुमराह के अलावा युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक सफलता अर्जित की।
इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। जहां भारत ने लोकेश राहुल की अर्धशतकीय (50) पारी की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। लोकेश राहुल के अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 29 (37) और कप्तान विराट कोहली ने 24 (17) रनों की अहम पारियां खेली।
तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर-नाइल ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक विकेट झटके। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं जैसन बेहरेनडोर्फ, एडम जम्पा और पैट कमिन्स को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।