भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच एक दिवसीय मैचों की श्रीखला का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने 1टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है।
टॉस जीतने के बाद एरोन फिंच के अनुसार “ये एक सूखा विकेट लग रहा है, हमें उम्मीद है कि हम एक बड़ा स्कोर बना पाने में सफल हो सकते हैं। हम हर समय सुधार करते रहना चाहते हैं। हमने पिछले 4-5 महीनों में अच्छा खेल दिखाया है। झ्ये रिचर्डसन के स्थान पर एलेक्स केरे को टीम में शामिल किया गया है।”
आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के लिए एशटन टर्नर ने इस मैच के साथ अपना एक दिवसीय डेब्यू किया है।
दूसरी ओर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा “वनडे में हमने लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहने वाली है। हम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे के प्रदर्शन को यहां भी बनाए रखना चाहेंगे। हमने इस मैच में चहल को आराम देते हुए जडेजा को शामिल किया है। हम हमारे स्पिनर्स की अदला-बदली करते रहेंगे। जबकि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के रूप में 2 तेज गेंदबाजों की जोड़ी होगी।”
प्लेइंग XI
भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहमम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकोम्ब, एलेक्स केरे, एशटन टर्नर, नाथन कुल्टर-नाइल, पेट कमिन्स, एडम जम्पा, जैसन बेहेरेंडोर्फ