HomeIND-AUSIND vs AUS: तीसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI की...

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI की घोषणा, रोहित की वापसी, मयंक का डेब्यू

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI की घोषणा, रोहित की वापसी, मयंक का डेब्यू

image credit: BCCI

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 146 रनों की करारी शिकस्त के बाद विराट कोहली की टोली ने 26 दिसम्बर से शुरू हो रहे मेलबोर्न टेस्ट के लिए कमर कस ली है। तीसरे टेस्ट में जीत सुनिश्चित करने के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन बड़े बदलाव किए हैं। इन बदलावों के तहत भारत के दोनों ओपनर मुरली विजय और लोकेश राहुल को तीसरे टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जबकि इस टेस्ट से कर्नाटक के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अपने टेस्ट करियर का आगाज करेंगे। वे भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 295वें खिलाड़ी होंगे। इसके अलावा रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

- Advertisement -

खराब फॉर्म के चलते बाहर हुए केएल राहुल और मुरली विजय

भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मुरली विजय भारत को मनचाही शुरुआत देने में लगातार असफल साबित हो रहे थे। नतीजतन दोनों बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा। पिछली 6 टेस्ट पारियों में केएल राहुल के बल्ले से 4, 33*, 2, 44, 2, 0 और मुरली विजय के बल्ले से 0, 0, 11, 18 , 0, 20 रन निकले हैं।

मयंक अग्रवाल करेंगे टेस्ट करियर का आगाज

गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। पर इस दौरान उन्हें हाथ आजमाने का मौका नहीं मिल पाया था। लेकिन केएल राहुल और मुरली विजय के फ्लॉप रहने के चलते मयंक अग्रवाल को टेस्ट डेब्यू करने का सुनहरा मौका मिला है। मयंक अग्रवाल ने अब तक 46 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से 78 पारियों में 49.98 के औसत 3599 रन निकले हैं। मयंक अग्रवाल के नाम 304 रनों की सर्वोच्च पारी सहित 8 शतक और 20 अर्धशतक दर्ज हैं।

तीसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेईंग XI

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर