भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का नौवां मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शतकीय साझेदारी पूरी की। इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप में 7वां शतक भी जड़ दिया।
रोहित ने 63 बॉल में शतक जड़ा। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। ये रोहित के वनडे करियर का 30वां शतक है। इस शतक के साथ ही हिटमैन वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक (Most hundreds in ODI World Cup) जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने हमवतन सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।
सचिन ने वर्ल्ड कप के दौरान 45 मैचों में 2278 रन बनाते हुए 6 शतक जड़े थे। अब 19 मैचों की 19 पारियों में रोहित के नाम वनडे वर्ल्ड कप में 7 शतक हो गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने 50 ओवर के फॉर्मेट वाले विश्व कप में 1000 रन भी पूरा कर लिए हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित शर्मा ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिस गेल को पछाड़ा, बने नंबर 1
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक
रोहित शर्मा- 7
सचिन तेंदुलकर- 6
रिकी पोंटिंग- 5
कुमार संगाकारा- 5