आईसीसी विश्व कप 2019 का दूसरा मुकाबला इस समय नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज की मेजबानी में खेला जा रहा है। जहां वेस्ट इंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।
टॉस जीतने के बाद वेस्ट इंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने कहा कि “हम पहले फील्डिंग करेंगे। मेरे हिसाब से परिस्थितियों में ज्यादा बदलाव नहीं होने वाला है। ताजा पिच का फायदा उठाते हुए हम जल्दी-जल्दी शुरुआती विकेट हासिल करना चाहेंगे। हमने दोनों अभ्यास मैचों में अच्छा खेल दिखाया था।”
जैसन होल्डर ने आगे टीम के बारे में बयान देते हुए कहा कि एविन लुईस और शेनन गेब्रियल फिलहाल पूरी तरह से फिट नहीं हैं। वहीं फेबियन एलन और केमार रोच को पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में जगह नहीं दी गई है।
वेस्ट इंडीज की प्लेइंग XI
क्रिस गेल, शाई होप, डेरेन ब्रावो, शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन,आन्द्रे रसेल, जैसन होल्डर, कार्लोस ब्रेथवेट, एश्ले नर्स, शेल्डन कोटरेल, ओशेन थॉमस
उधर टॉस हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा “पिच में नमी और आसमान में बादल होने की वजह से हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। अगर हम शुरू के कुछ ओवर अच्छा खेल जाते हैं, तब बाद में ये पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो जाएगी। हमारे बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में हैं।”
टीम के बारे में जानकारी देते हुए सरफराज अहमद ने बताया कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ हमने 12 खिलाड़ी एक दिन पहले ही घोषित कर दिए थे। उन 12 खिलाड़ियों में से आसिफ अली इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। हमने अनुभवी गेंदबाजों को शामिल किया है और मुझे उन पर पूरा भरोसा है।
पाकिस्तान की प्लेइंग XI
इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, हैरिस सोहैल, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वाहब रियाज, मोहम्मद आमिर