HomeICC World Cup 2019IND vs SA: चहल के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत को...

IND vs SA: चहल के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत को 228 रनों का लक्ष्य

IND vs SA: चहल के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत को 228 रनों का लक्ष्य
IND vs SA: चहल के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत को 228 रनों का लक्ष्य

ICC World Cup 2019, Match 8, IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच साउथेम्प्टन में खेले जा रहे टूर्नामेंट के आठवें मुक़ाबले में भारत को जीत के लिए 228 रनों का लक्ष्य मिला है। भारत के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के आगे दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 227/9 का मामूली स्कोर बना सकी।

- Advertisement -

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक ने पारी की शुरुआत की। पिछले दोनों मैच हारने का दवाब झेल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मैच भी कुछ खास नहीं कर सकी और 11 के स्कोर पर पहले अमला (6) और फिर 24 के स्कोर पर डी कॉक (10) का विकेट गंवा दिया।

IND vs SA: चहल के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत को 228 रनों का लक्ष्य
IND vs SA: चहल के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत को 228 रनों का लक्ष्य

हालांकि कप्तान फाफ डुप्लेसिस और वेन डर डुसेन ने तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की और स्कोर को 78 तक ले गए। इसके बाद दोनों ही बल्लेबाज 2 रन के अंतर पर पवेलियन वापस लौट गए। दोनों बल्लेबाजों को युजवेंद्र ने बोल्ड किया।

- Advertisement -

दक्षिण अफ्रीका की ओर से ऑल राउंडर क्रिस मॉरिस सबसे सफल गेंदबाज रहे। मॉरिस ने 34 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। जबकि तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

चहल ने झटके 4 विकेट

IND vs SA: चहल के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत को 228 रनों का लक्ष्य
IND vs SA: चहल के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत को 228 रनों का लक्ष्य

टीम इंडिया के लिए लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक विकेट झटके हुए 4 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को आउट किया। इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 51 रन दिए। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के खाते में 2-2 विकेट आए। जबकि कुलदीप यादव ने एक सफलता अर्जित की।

इनके अलाव हार्दिक पांड्या और केदार जाधव ने भी हाथ आजमाते हुए क्रमशः 6 और 4 ओवर किए। लेकिन ये इन दोनों खिलाड़ियों को बिना विकेट के खाली हाथ लौटना पड़ा।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर