आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Womens T20 World Cup 2023) के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) को 7 विकेट से पराजित कर दिया है। भारत की इस जीत में जेमिमाह रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने शानदार फिफ्टी लगाई।
जेमिमाह रोड्रिग्स के दम पर जीता भारत
पाकिस्तान के 150 रनों के लक्ष्य को भारतीय महिला टीम ने 19.0 ओवर में 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया। जेमिमाह रोड्रिग्स ने टी20 इंटरनेशनल की 9वीं फिफ्टी लगाई। उनका साथ विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष ने 50 गेंदों में 31 रनों की पारी खेल कर दिया। दोनों ने 33 गेंदों में 58 रनों के नाबाद साझेदारी निभाई।
जेमिमाह 8 चौके की मदद से 38 बॉल में 53 रनों की पारी खेल नाबाद रहीं। ओपनिंग बैटर यास्तिका भाटिया ने 17 और शेफाली वर्मा ने 33 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 16 रन बनाए।
नश्रा संधु ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं एक सफलता सादिया इकबाल के खाते में आई।
पाकिस्तान की पारी
पाकिस्तान की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया था। कप्तान बिस्माह मारूफ़ ने 55 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके मारे। इसके अलावा आयशा नसीम ने 24 बॉल में 43 रन बनाए। उनकी इस पारी से 2 चौके और इतने ही छक्के निकले।
इसके अलावा मुनीबा अली ने 12 और सिदरा अमीन ने 11 रनों का योगदान दिया। बाईं हाथ की स्पिन गेंदबाज राधा यादव ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। जबकि दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकर को एक-एक विकेट मिला।