ICC Women T20 World Cup 2023 Warm-up schedule: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका की मेजबानी में होने जा रहा है। भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के विरुद्ध 12 फरवरी को खेलेगी। इस मैच के पहले टीम इंडिया दो वॉर्मअप मैचों में हिस्सा लेगी।
भारतीय महिला टीम अपना पहला अभ्यास मैच 6 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। जबकि दूसरा अभ्यास मैच 8 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा। दोनों मैच भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से शुरू होंगे।
एक नजर आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 वॉर्मअप मैचों पर
सोमवार, 6 फरवरी 2023
न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज, केपटाउन, दोपहर 1:30
आयरलैंड vs श्रीलंका, स्टेलेनबॉश, दोपहर 1:30
साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड, स्टेलेनबॉश, शाम 6:00
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, केपटाउन, शाम 6:00
बांग्लादेश vs पाकिस्तान, केपटाउन, शाम 6:00
बुधवार, 8 फरवरी 2023
न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड, केपटाउन, दोपहर 1:30
ऑस्ट्रेलिया vs आयरलैंड, स्टेलेनबॉश, दोपहर 1:30
साउथ अफ्रीका vs पाकिस्तान, पार्ल, शाम 6:00
श्रीलंका vs वेस्टइंडीज, केपटाउन, शाम 6:00
भारत vs बांग्लादेश, स्टेलेनबॉश, शाम 6:00
मैचों को स्टार स्पोर्ट्स और डिज़्नी हॉट स्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), देविका वैद्य, जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़