हाल ही में वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच समाप्त हुई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी ने टेस्ट टीमों की रैंकिंग जारी कर दी है। गौरतलब है कि वेस्ट इंडीज ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।
आपको बता दे कि इंग्लैंड के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को 381 रनों के भारी अंतर से हराया था। इसके बाद एंटिगुआ में खेला गया दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीत कर वेस्ट इंडीज ने सीरीज भी अपने नाम लिखवा ली। जबकि सेंट लूसिया में तीसरे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रहा।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking)
आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के अनुसार 2-1 से हार के बाद इंग्लैंड को 2 पायदान का नुकसान हुआ है। अब इंग्लैंड 104 रेटिंग अंकों से साथ तीसरे से फिसल कर पांचवें पायदान पर आ गया है।
वहीं दूसरी ओर वेस्ट इंडीज सीरीज जीतने के बावजूद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आठवें स्थान पर बना हुआ है। हालांकि वेस्ट इंडीज को 7 रेटिंग अंकों का फायदा हुआ है और उसके खाते में 77 अंक हो गए हैं।
इंग्लैंड के नीचे फिसलने के कारण न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया एक-एक पायदान ऊपर खिसक गए हैं। 107 अंकों के साथ न्यूजीलैंड तीसरे और 104 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर पहुंच गया है। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम 110 अंक लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं 116 अंकों के साथ भारतीय टीम पहले स्थान पर कायम है।
इसके बाद श्रीलंका (89) छठे, पाकिस्तान (88) सातवें , वेस्ट इंडीज (77) आठवें, बांग्लादेश (69) नौवें और ज़िम्बाबवे (13) दसवें पायदान पर मौजूद हैं।