HomeICC Rankingsआईसीसी T20 रैंकिंग: कुलदीप यादव की लंबी छलांग, रोहित को 3 स्थान...

आईसीसी T20 रैंकिंग: कुलदीप यादव की लंबी छलांग, रोहित को 3 स्थान का फायदा

आईसीसी T20 रैंकिंग: कुलदीप यादव की लंबी छलांग, रोहित को 3 स्थान का फायदा
Photo Source: Twitter

ICC T20 Ranking

- Advertisement -

हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच समाप्त हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने टी20 रैंकिंग की घोषणा कर दी है। इस रैंकिंग के अनुसार भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 2 टी20 मैचों से बाहर रहने के बाद तीसरे मैच में कुलदीप यादव ने 26 रन देकर 2 विकेट झटके थे।

आईसीसी T20 रैंकिंग: कुलदीप यादव की लंबी छलांग, रोहित को 3 स्थान का फायदा
आईसीसी T20 रैंकिंग: कुलदीप यादव की लंबी छलांग, रोहित को 3 स्थान का फायदा

कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के लेग स्पिन गेंदबाज शादाब खान (720) को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि अफगानिस्तान के राशिद खान 793 अंकों के साथ आईसीसी की टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। कुलदीप यादव (728) की ये अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैचों में एक विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल 609 अंकों से साथ 17वें पायदान पर फिसल गए हैं। जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 18वें स्थान पर बरकरार हैं। आपको बता दे कि टॉप 10 में केवल एक ही भारतीय गेंदबाज मौजूद है।

- Advertisement -

दूसरी ओर टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की बात करे तो 885 अंक लेकर पाकिस्तान के बाबर आजम पहले पायदान पर कायम हैं। जबकि एरोन फिंच को पछाड़ते हुए कॉलिन मुनरो ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम करने वाले विराट कोहली 19वें स्थान पर फिसल गए हैं।

ICC Ranking, आईसीसी की सभी रैंकिंग जानने के लिए यहां क्लिक करें

इनके अलावा रोहित शर्मा 7वें, लोकेश राहुल 10वें और शिखर धवन 11वें पायदान पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा ने 3 पारियों में 89 रन बनाए थे। दूसरी तरफ बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन के बल्ले से इस दौरान 64 रन निकले थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-2 से हारने के बाद भारत आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार है। वहीं पाकिस्तान 135 रेटिंग अंक के साथ पहले और दक्षिण अफ्रीका 118 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर