HomeIndia vs New Zealandश्रेयस अय्यर डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बने, देखें...

श्रेयस अय्यर डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बने, देखें पूरी लिस्ट

श्रेयस अय्यर डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बने, देखें पूरी लिस्ट
डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय

कानपुर में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहले टेस्ट का दूसरा दिन समाप्त हो गया है। दूसरे दिन मेहमानों ने जबरदस्त वापसी करते हुए टीम इंडिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। पहले दिन स्टंप्स तक 4 विकेट पर 258 रन बनाने वाली भारतीय टीम दूसरे दिन पहली पारी में 345 के स्कोर पर सिमट गई। जवाब में शानदार शुरुआत करते हुए बिना किसी नुकसान के न्यूज़ीलैंड ने 129 रन बना लिए हैं। टॉम लेथम 50 और विल यंग 75 रन पर नाबाद रहे।

- Advertisement -

भारत के 345 रनों के स्कोर में टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ दिया। उन्होंने 171 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली। उनकी ये शतकीय पारी 13 चौकों और 2 छक्कों से सजी रही। इसी के साथ उन्होंने डेब्यू करते हुए शतक लगाने का मुकाम भी हासिल कर लिया। आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर अपने टेस्ट करियर के पहले ही मैच में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बन गए हैं।

डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे पहले भारतीय लाला अमरनाथ थे, जिन्होंने 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ 118 रनों का शतक लगाया था। इसके बाद दीपक सोधन (110 रन, साल 1952), कृपाल सिंह (100, 1955), अब्बास अली बेग (112, 1959), हनुमंत सिंह (105, 1964), गुंडप्पा विश्वनाथ (137, 1969), सुरिंदर अमरनाथ (124, 1976), मोहम्मद अजहरुद्दीन (110, 1984), प्रवीण आंब्रे (103, 1992), सौरव गांगुली (131, 1996), वीरेंद्र सहवाग (105, 2001), सुरेश रैना (120, 2010), शिखर धवन (187, 2013), रोहित शर्मा (177), पृथ्वी शॉ (2013) और श्रेयस अय्यर (105, 2021) शामिल हैं।

भारत की पहली पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 345 रनों का स्कोर बनाया। 75 रनों पर नाबाद रहने वाले श्रेयस अय्यर ने 105 रनों का शतक जमाया। वहीं जडेजा बिना कोई रन जोड़े 50 के स्कोर पर चल दिए। अश्विन ने 38 रनों की पारी खेल टीम को संभालने की कोशिश की, पर दूसरे छोर से लगातार विकेट के चलते भारत पहली पारी में 345 रन बनाकर ऑलआउट हो गया।

- Advertisement -

न्यूज़ीलैंड के लिए टीम साउदी ने पांच विकेट हॉल किया। उन्होंने 36 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं काइल जेमिसन ने 3 और एजाज पटेल ने 2 विकेट हासिल किए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर