रांची में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को मुंह की खानी पड़ी, जहां न्यूज़ीलैंड ने उनको 21 रनों से मात दी। अब दूसरा मैच रविवार को लखनऊ में खेला जाएगा। 1-0 से पीछे चल रही भारतीय टीम के लिए ये करो या मरो वाला मैच है। इस मैच को जीतकर हार्दिक (Hardik Pandya) की टीम सीरीज बचाने उतरेगी।
बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल की गुंजाइश
वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन टी20 में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में वे महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने बतौर ओपनर 1, 2 और 37 रन बनाए थे।
मैच जीतने के लिए अच्छी शुरुआत बेहद जरूरी है। ऐसे में साधारण खेल के बाद ईशान को नंबर 3 पर डिमोट किया जा सकता है। इस स्थिति में दीपक हुड्डा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
गौरतलब हो कि ऊपर बल्लेबाजी करते हुए हुड्डा के नाम एक शतक भी दर्ज है। निचले क्रम पर उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं बने हैं।
नजर आ सकती है कुल्चा की जोड़ी
लखनऊ में होने वाले दूसरे टी20 में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी दोबारा नजर आ सकती है। तब भारत के पास 3 तेज और 3 स्पिन के विकल्प मौजूद होंगे। चहल को उमरान मलिक की जगह मौका दिया जा सकता है। इसके पहले चहल-कुलदीप की जोड़ी इंग्लैंड के विरुद्ध 2018 में साथ दिखाई दी थी।
दूसरे टी20 के लिए भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11
शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वॉशिंग्टन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल