श्रीलंका की टीम इस समय न्यूज़ीलैंड दौरे पर है। इस दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज माउंट माउंगानुई में खेला गया। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 45 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। गौरतलब है न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज का चुनाव किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 371 रनों का स्कोर खड़ा किया। न्यूज़ीलैंड की पारी का आगाज करने वाले ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने शतक जड़ते ने हुए 138 रन बनाए। 138 रनों की इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए। ये गुप्टिल के वनडे करियर का 14वां शतक था। मार्टिन गुप्टिल के अलावा कप्तान केन विलियम्सन ने 74 गेंदों में 76 रन बनाए। जबकि रॉस टेलर ने 54 रनों का योगदान दिया।
न्यूज़ीलैंड की पारी के दौरान जेम्स नीशम ने थिसारा परेरा के एक ओवर में 5 छक्के जड़ते हुए 33 रन बटोरे। उन्होंने इस मैच में 6 छक्कों की सहायता से मात्र 13 गेंदों में 47 रन बना डाले।
न्यूज़ीलैंड के 372 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 49 ओवर में 326 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। श्रीलंका के लिए कुसल परेरा ने 102 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं ओपनिंग बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने 76 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़ और कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और श्रीलंका ये मैच 45 रनों से हार गया। 138 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले मार्टिन गुप्टिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।