HomeNewsएशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट ड्रॉ, ऑस्ट्रेलिया के पास 1-0 की बढ़त

एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट ड्रॉ, ऑस्ट्रेलिया के पास 1-0 की बढ़त

एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट ड्रॉ, ऑस्ट्रेलिया के पास 1-0 की बढ़त

लॉर्ड्स में खेला गया एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। मैच की चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 267 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 154 रन बनाकर मैच ड्रॉ करवा दिया। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ की जगह बल्लेबाजी के लिए आए लाबुछाने ने 59 और ट्रेविस हैड ने 42 रन बनाए। दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है।

- Advertisement -

इसके पहले इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इस पारी में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपना 7वां टेस्ट शतक पूरा किया और नाबाद 115 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 165 गेंदों का सामना किया और 11 चौके व 3 छक्के जमाए। जबकि जोस बटलर ने 31 और जॉनी बेयरस्टो ने 30 रनों का योगदान दिया। 115 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। जहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77.1 ओवर में 258 रन बनाए थे। इस दौरान सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने सबसे अधिक रन बनाते हुए 53 रनों पारी खेली। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 52 रन बनाए। इसके अलावा क्रिस वोक्स ने 32 और जो डेनली ने 30 रनों की पारी खेली। तेज गेंदबाज पेट कमिन्स, जोस हेजलवुड और नाथन लियॉन ने 3-3 विकेट झटके। जबकि पीटर सिडल को एक विकेट मिला।

इंग्लैंड के 258 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 250 के स्कोर पर सिमट गयी। इस तरह इंग्लैंड को 8 रनों की बढ़त हासिल हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में स्टीव स्मिथ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोट लगने के बाद वापसी करते हुए स्मिथ ने 92 रन बनाए। वे इस सीरीज का अपना लगातार तीसरा और संघर्षपूर्ण शतक पूरा करने से महज 8 रनों से चूक गए। उन्हें क्रिस वोक्स ने एलबीडबल्यू आउट किया। ऑस्ट्रेलिया को 250 के स्कोर में समेटने में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 और क्रिस वोक्स ने 3 विकेट हासिल किए। वहीं जोफ्रा आर्चर को 2 सफलताएं मिली।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर