ENG vs IRE लॉर्ड्स टेस्ट: क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड की धारदार गेंदबाजी के आगे आयरलैंड की टीम 38 रनों पर धराशायी हो गई। लॉर्ड्स के मैदान पर 38 रनों पर ऑल आउट होते ही इंग्लैंड ने चारदिवसीय एकमात्र टेस्ट 143 रनों से जीत लिया। गौरतलब है कि आयरलैंड को मैच जीतने के लिए तीसरे दिन 182 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन मेहमान टीम केवल 15.4 ओवर में महज 38 रन बनाने में सफल हो पायी।
आयरलैंड के 38 रनों के स्कोर में जेम्स मैकलम दहाई का अंक छूने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। इसके अलावा और कोई बल्लेबाज दहाई का अंक पार भी नहीं कर सका। आयरलैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज गैरी विलसन दोनों पारियों में अपना खाता भी नहीं खोल सके। गैरी विलसन की तरह पॉल स्टीर्लिंग और एंडी मैकब्राइन भी शून्य पर आउट हुए।
आयरलैंड को 38 के स्कोर में समेटने के लिए इंग्लैंड के 2 ही गेंदबाज काफी रहे। क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने मिलकर आयरलैंड की दूसरी पारी 38 रनों पर ढेर कर दी। दोनों ने मिलकर 15.4 ओवर किए और 10 विकेट अपनी झोली में डाले। क्रिस वोक्स ने 7.4 ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट नाम चटकाए। वहीं दूसरी ओर ब्रॉड ने 8 ओवर में 19 देकर 4 सफलताएं अर्जित की।
इसके पहले इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में अपने कल के 303/9 रनों के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए नाइट वॉचमैन जैक लीच ने सबसे अधिक 92 रन बनाए थे। 92 रनों की इस पारी में उन्होंने 162 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके जमाए। लीच का भरपूर साथ जेसन रॉय ने दिया। जेसन रॉय ने 78 गेंदों में 72 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। लीच और रॉय ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी की।
इसके अलावा ऑलराउंडर सैम कुरेन ने 37 और कप्तान जो रूट ने 31 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। आयरलैंड की तरफ से मार्क एडेर और स्टुअर्ट थोम्पसन ने 3-3 विकेट अपनी झोली में डाले। जबकि बोयड रैंकिन ने 2 और पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले टिम मुर्तग को एक विकेट हासिल हुआ। 92 रनों की ठोस पारी खेलने वाले खिलाड़ी जैक लीच को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ENG vs IRE स्कोर
पहली पारी | दूसरी पारी | |
इंग्लैंड | 85/10, 23.4 ओवर | 303/10, 77.5 ओवर |
आयरलैंड | 207/10, 58.2 ओवर | 38/10, 15.4 ओवर |